12:26 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

नवरात्र पर मां कूष्माण्डा की पूजा -भक्त बोले प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

उझानी बदायूं 1 अप्रैल। नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मातारानी के मां ब्रह्मचारिणी और देवी चंद्रघंटा के स्वरूपों की आराधना हुई। वहीं आज मां के चतुर्थ स्वरूप माता कूष्माण्डा की पूजा की गई घरों के साथ ही मंदिरों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा-अर्चना की। सुबह से ही मां के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई थीं। मंदिरों में मैया के जयकारे गूंजते रहे। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो बुलावा आया है, मैं बालक तू माता शेरावाली ए जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे।

नगर के मां संतोषी कृपा मंदिर, काली मंदिर,बडीमाता मंदिर , छोटी माता मंदिर में सुबह से भक्तों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। अधिकांश लोग नंगे पांव ही मातारानी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मनोकामना मंदिर के सेवायत शिवम् शर्मा ने बताया कि मातारानी का अभिषेक हुआ और उसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। उधर, काली मंदिर में शाम को श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर माता रानी का गुणगान किया।

फूलों व दीपकों की खूब हुई खरीदारी
मातारानी की आरती के लिए मंदिराें के बाहर फूलों और दीपकों की भी खूब खरीदारी हुई। अधिकांश मंदिरों के बाहर मां को अर्पित करने के लिए भक्तों ने गेंदे और गुलाब के पुष्प खरीदे।——————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।

error: Content is protected !!