6:20 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

अब फेस रीडिंग से लगेगी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी, फर्जीवाड़ा रोकने को शासन की पहल

बदांयू 31 मार्च। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता और फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि अब फेस रीडिंग से मजदूरों की हाजिरी लगेगी । एक अप्रैल से यह व्यवस्था सभी जिलो की सभी ग्राम पंचायतों में लागू हो जाएगी। इसके लिए शासन स्तर से नेशनल मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम को अपडेट किया गया है।

इसके लिए मोबाइल एप भी बनाया गया है, जिससे विभागीय अधिकारी सीधे निगरानी कर सकेंगे। जिले की सभी ग्राम पंचायतों के अंतर्गत मनरेगा मजदूर विभिन्न कार्यों में लगे हुए हैं। इस व्यवस्था से किसी प्रकार के फर्जीवाड़े की संभावना नहीं रहेगी।

जिला प्रशासन का मानना है कि इस तकनीक से डुप्लीकेट हाजिरी, फर्जी मजदूरों की उपस्थिति और मस्टर रोल में गड़बड़ी जैसी समस्याओं से निजात मिल सकेगी। एप संचालन के लिए सभी ग्राम पंचायतों में तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।