10:14 pm Tuesday , 20 May 2025
BREAKING NEWS

दातागंज पुलिस द्वारा एक गिरफ्तार

*थाना दातागंज पुलिस द्वारा एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 22.03.2025 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा 01 अभि0 कृष्णअवतार उर्फ पप्पू पुत्र निरंगपाल सिंह निवासी ग्राम बसेला थाना दातागंज जिला बदायूँ को एक अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभि0 कृष्णअवतार उर्फ पप्पू उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 105/2025 धारा 3/25 (1-B) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा 02 NBW वारंटी को किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं डा0 बजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.03.2025 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा धारा 83+84 सीआरपीसी का 01 नफर वारंटी गयादीन पुत्र गेंदनलाल निवासी ग्राम सिरसा थाना दातागंज जिला बदायूँ संबंधित वाद- सं0-1044/03 धारा 22 NDPS Act को गिरफ्तार किया गया । वारंटी उपरोक्त को मा0 न्यायालय A.C.J.M II बदायूँ के समक्ष पेश किया गया है । तथा थाना उघैती पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त भूरे पुत्र छोटे निवासी ग्राम सलावतपुर भूड थाना उघैती जनपद बदायूँ सम्बन्धित ST नंबर 1991/23 धारा 138(1)बी विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय स्पेशल जज EC एक्ट के समक्ष पेश किया गया ।