बदायूँ: 21 मार्च। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि निदेशालय, उत्तर प्रदेश के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के अन्तर्गत ऐसे कृषक जिनके द्वारा अवशेष कृषक अंश की धनराशि किन्ही कारणों से निर्धारित अवधि के अन्दर जमा नही की गयी थी उनके टोकन पुनः 20 मार्च 2025 को कन्फर्म कर दिये गए हैं जिसका संदेश संबंधित कृषकों के पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर स्वतः पहुंच गया है।
उन्होंने जनपद के सभी कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि टोकन पुनः 20 मार्च 2025 को कन्फर्म कर दिये गए है, जिसका संदेश ऑनलाइन आपके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त हो जायेगा संदेश प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दे। किसी भी समस्या एवं जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ के यहां सम्पर्क करें।
