9:12 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मुख्य विकास अधिकारी व बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

कुंवर गांव ।।विकास खण्ड सालारपुर के समस्त ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है उनका कहना है कि वर्तमान में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के अन्तर्गत राज्य वित्त एवं केन्द्रीय वित्त आयोग योजनान्तर्गत से प्राप्त होने वाली धनराशि के सापेक्ष व्यय करने हेतु बिन्दु सी०एम० डैशबोर्ड में सम्मिलित है, जिसके लिए निरन्तर ग्राम पंचायतों पर धनराशि व्यय करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।
शासन की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते प्रधानों द्वारा भी निरन्तर ग्राम पंचायतों में विकास कार्य नियमानुसार कराये जा रहे हैं। पंचायती राज विभाग में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के पद पर कार्यरत् गिरीश कुमार यादव द्वारा विकास खण्ड सालारपुर में निरीक्षण के नाम पर ग्राम पंचायतों में जाकर ग्राम प्रधानों का जमकर शोषण किया जा रहा है तथा निरीक्षण के नाम पर 20,000/- प्रति ग्राम पंचायत की वसूली की जा रही है।वहीं गिरीश कुमार यादव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम से पत्र को अपने हस्ताक्षर से निर्गत कर ग्राम पंचायतों में जा रहे हैं। नवीन उदाहरण के रूप में ग्राम पंचायत टिटौली के मजरा भूरीपुर कुसैना में दो पक्षों के मध्य जल निकासी की बेहद गम्भीर समस्या बनी हुई थी जिसमें ग्राम पंचायत की शान्ति व्यवस्था भंग होने की भी प्रबल सम्भावना थी। जिसमें प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से प्रकरण निस्तारित को निस्तारित करा दिया गया इस सम्बन्ध में एक शिकायती पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में प्राप्त होने पर ए०डी०पी०आर०ओ० को जांच हेतु दिया गया लेकिन ए०डी०पी०आर०ओ० द्वारा प्रकरण की जांच न करके ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण वर्ष में व्यय धनराशि के सापेक्ष समस्त आहरित धनराशि की जांच का पत्र जारी कर दिया गया जिससे स्पष्ट है कि ए०डी०पी०आर०ओ० की मंशा अनाधिकृत रूप से दबाव बनाकर वसूली करने की है। गिरीश कुमार यादव, ए०डी०पी०आर०ओ० की इस प्रकार की कार्यशैली से समस्त ग्राम प्रधान बेहद भयभीत हैं तथा इन परिस्थितियों में कार्य करने में सक्षम नहीं है। विकास खण्ड के समस्त सचिव भी इस प्रकार की कार्यशैली से बेहद त्रस्त है, जिस कारण शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं।सभी प्रधानों ने एडीपीआरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है

इस संबंध में बीडीओ नितिन कुमार का कहना है कि प्रधानों ने ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के नाम पर एडीपीआरओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा ज्ञापन दिया है जिसको मुख्य विकास अधिकारी को पहुंचाया जाएगा ।वहीं से कार्यवाही की जाएगी ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव

error: Content is protected !!