बदांयू 19 मार्च।
जिले में अपार आईडी बनाने का कार्य चल रहा है। जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने की वजह से अपार आईडी बनाने में समस्याएं आ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए अब आधार कार्ड में दर्ज डाटा के आधार पर ही अपार आईडी बनाने की मंजूरी शासन ने दी है। जिससे बच्चों की अपार आईडी का कार्य पूरा हो सके।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा अपार आईडी बनाने में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उनके द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि अगर बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध है, तो यू-डायस रिकॉर्ड में पोर्टल पर वही नाम और जन्मतिथि दिखाई जानी चाहिए, चाहें आधार आईडी में नाम कुछ भी दर्ज हो। वहीं, यदि बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है और बच्चे को अन्य प्रासंगिक दस्तावेज के आधार पर प्रवेश दिया गया है। तो आधार कार्ड आईडी के आधार पर यू-डायस में डाटा भरा जाएगा। यदि नाम, आधार आईडी और जन्म प्रमाणपत्र एक ही है और यू-डायस में रिकॉर्ड अलग है तो जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार यू-डायस में डाटा अपडेट किया जाएगा।
शासन ने
इन बिंदुओं पर नियमों में होगा संशोधन।
– जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध होने पर, यदि बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध है, तो यू-डायस और रिकॉर्ड में पोर्टल पर वहीं नाम और जन्मतिथि दशाई जानी चाहिए। भले ही आधार आईडी में नाम कुछ भी दर्ज हो।
– जन्म प्रमाणपत्र और यू-डायस में रिकॉर्ड एक जैसा होने पर, यदि जन्म प्रमाणपत्र और यू-डायस में बच्चे का रिकॉर्ड एक जैसा है, लेकिन आधार आईडी में अलग है, तो सुधार आधार आईडी में किया जाना जाएगा न कि यू-डायस व डेटाबेस में।
– जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं होने पर, यदि जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है और बच्चे को किसी अन्य प्रासंगिक दस्तावेज के आधार पर प्रवेश दिया जाता है, तो आधार आईडी के आधार पर यू-डायस और डेटा प्रविष्टि की जाएगी।
————————– सौम्य सोनी
।