।********* उझानी बदांयू 16 मार्च। उझानी सीएचसी के अधीक्षक रहे अब बदायूं जिला अस्पताल में तैनात बड़े भाई डॉ अमित वार्ष्णेय को जन्मदिन पर बदायूं एक्सप्रेस टीम की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने हंसमुख स्वभाव से लोगों के दिलों में बिषेश स्थान रखने वाले डॉ अमित जी को बदांयू एक्सप्रेस के संपादक सुशील धींगडा, राजेश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं आप पर राधे कृपा बरसती रहे आप सदैव स्वस्थ रहे, मस्त रहे ऐसी प्रभु से प्रार्थना करते हैं।
