7:48 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास पी जी कॉलेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह

नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास पी जी कॉलेज का वार्षिक क्रीड़ा समारोह ‘प्रतिस्पर्धा’ पूरे उल्लास के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती फातमा रज़ा चेयरमैन नगर पालिका बदायूं, विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार अपर जिलाधिकारी बदायूं एवं डॉ. मधु गौतम पूर्व अध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग का महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आशीष कुमार सक्सेना, प्रिंस विशाल दीक्षित क्रीड़ा अधिक़ारी (सचिव) एवं अन्य प्राध्यापकों ने बैज एवं माल्यार्पण करके अतिथियों का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। डॉ मधुबाला शर्मा डॉ सिद्धार्थ कश्यप,,डॉ संजीव कुमार सक्सेना, डॉ प्रशांत कोहली, डॉ शिवराज कुमार, डॉ मनवीर सिंह, डॉ सुषमा,डॉ संतोष कुमार सिंह , डॉ बी एन शुक्ल डॉ कमल सिंह, डॉ विक्रांत उपाध्याय, डॉ आशीष कुमार गुप्ता,रवि भूषण पाठक , डॉ नीतू गुप्ता, अनमोल निधि, डॉ निहारिका रस्तोगी, डॉ रश्मि सक्सेना ने शॉल, मोमेंटो एवं फूल-मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया।
चेयरमैन फ़ातमा रज़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो लोग जीत नहीं पाते या असफल हो जाते हैं, वे हार न माने। हार या असफलता को सफलता में बदलने की काबिलियत वे भी रखते हैं, अतः उन्हें कभी निराश नहीं होना चाहिए।एडीएम श्री अरुण कुमार ने खेलकूद में प्रतिभाग कर रहे प्रतिस्पर्धियों को आर्शीवचन देते हेतु ‘कक्षा, मंच और मैदान’ का स्लोगन देते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ मधु गौतम ने प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी खिलाड़ियों को अगणित शुभकामनाएँ दी। कार्यमक्रम का संचालन डॉ शिवराज कुमार, डॉ सत्यम मिश्रा, डॉ जीवन सारस्वत एवं डॉ अर्चना ने किया ।


प्रतिस्पर्धा में सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में राहुल यादव, अतुल यादव, मो. नवी ने क्रमश: प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गुंजन, स्वामिनी एवं इरम कुरैशी; दो सौ मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कंचन, स्वामिनी और सोनम, बालक वर्ग में प्रवेश, सुंदर सक्सेना और शीलेन्द्र; चार सौ मीटर बालिका वर्ग में सोनम, किरन व स्वाति; लम्बी कूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में गुंजन, इरम कुरैशी, कशिश राघव और बालक वर्ग में मो नवी, अतुल यादव, महावीर सिंह; भाला फेंक प्रतिस्पर्धा के बालक वर्ग में प्रिंस गुप्ता, सुंदर सक्सेना व रोहित कुमार, बालिका वर्ग में संगीता, शिल्पी यादव और लक्ष्मी; गोला फेंक के बालिका वर्ग में कुमकुम कश्यप, मानसी पटेल और सोनी मौर्य चक्का फेंक में अक्शा, साक्षी सिंह और कुमकुम ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर डॉ लक्ष्य सिंह चौधरी, डॉ रुचि,डॉ संदीप नायक, डॉ गौरव रस्तोगी, डॉ सूरज डॉ राम प्रसाद वर्मा, डॉ प्रमोद , डॉ निहारिका गुप्ता श्री अशोक , विक्रम सिंह चौहान डॉ रुपम सक्सेना , डॉ शिखा शाक्य, डॉ विकास सक्सेना, सुमित सक्सेना, निकुंज, एम.एम फ़रशौरी और अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!