पालिका का सायरन रमजान भर प्रत्येक दिन तीन बार बजेगा
सायरन की तेज आबाज पहले नींद से उठाने, सहरी समय समाप्त,फिर इफ्तार के समय गूंजेगा
बदायूं। सदर नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने बताया कि नगर पालिका कार्यालय की छत पर लगा सायरन रमज़ान माह के दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिन में तीन बार बजाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तड़के सुबह रोजेदारों को सेहरी करने के लिए जगाने के लिए, दूसरी बार सेहरी का समय खत्म होने पर औऱ तीसरी बार शाम को इफ्तार के समय बजाया जाएगा। सायरन की तेज आबाज की गूंज से मुस्लिमो को समय की जानकारी हो सकेगी। इससे रमजान माह में सहरी के समय उठने,सहरी का समय समाप्त होने और शाम को इफ्तार के समय दिक्कत नही होगी।