11:30 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

अब घर बैठे जनपदवासियों को मिलेगा त्रिवेणी संगम का पवित्र जल, अग्निशमन की गाड़ी से प्रयागराज से बदायूँ लाया गया पवित्र त्रिवेणी संगम का जल,

* जिसने नहीं किया शाही स्नान, वह अपने घर पर ही त्रिवेणी संगम के पवित्र जल से स्नान कर अर्जित करे पुण्य लाभ।

* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया पवित्र जल का वितरण।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार की अपेक्षानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अग्निशमन की गाड़ी द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से त्रिवेणी संगम का पवित्र जल जनपद बदायूँ पहुँच गया है, आज दिनांक -05-03-2025 को रिजर्व पुलिस लाइन बदायूँ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव,क्षेत्राधिकारी नगर/उझानी श्री शक्ति सिंह एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजाराम की उपस्थिति में बदायूँ अग्निशमन पुलिस टीम द्वारा महाकुंभ पर्व की समाप्ति के अवसर पर त्रिवेणी संगम महाकुंभ से लाए गए पवित्र जल को जनपद के समस्त थाना एवं विभिन्न स्थानों, पुलिस परिवारों एवं आम श्रद्धालुओं में व्यापक स्तर पर वितरित किया गया। श्रद्धालु उत्साह और श्रद्धा से इस अमृत जल को प्राप्त कर भाव-विभोर हुए तथा बदायूँ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!