1:11 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

उझानी- मदरशील मेमोरियल अकादमी के विदाई समारोह में अंजलि मिस तो कार्तिक बने मिस्टर फेयरवेल

****।**** उझानी बदायूं 28 फरवरी। आज मदरशील मैमोरियल अकादमी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम मे मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी । बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत रैंप वॉक टैलेंट शो नृत्य से समां बांध दिया। इसके बाद बच्चों ने विदाई गीत सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया । तत्पश्चात बच्चों ने एक दूसरे के गले मिलकर प्रतीक चिन्ह का आदान-प्रदान किया ,तथा पार्टी के दौरान मिस फेयरवेल के रूप में अंजली शर्मा तथा मिस्टर फेयरवेल के रूप में कार्तिक वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर भारत थरेजा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर हैं ,यही बच्चे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण मे भागीदार होंगे इस उपलक्ष्य में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू थरेजा शने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के निर्माता और हमारा अनमोल धन है ,उन्होंने बच्चों में लग्न अथक परिश्रम व अनुशासन से आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । बच्चों को होली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। इस समारोह का संचालन शिवओम शर्मा के नेतृत्व में कक्षा 7 के विद्यार्थी अथर्व आयुषी ने किया इस अवसर पर योगेंद्र नाथ, देवेंद्र कुमार, ममता, विजया ,दीक्षा ,चंचल, वंशिका, शिवानी, कीर्ति, सारा, यशी ,गुनगुन, ओशीन, सौम्या आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!