6:17 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

मुजरिया- बाइक को बचाते समय टैम्पो डिवाइडर से टकराकर पलटा, एक की मौत, तीन घायल

मुजरिया- बुधवार की सुबह साढ़े 9 बजे के समीप सवारियों से भरा टैम्पो उझानी आ रहा था। टैम्पो थाना सहसवान क्षेत्र के शहबाजपुर मौहल्ले का रहने वाला 25 वर्षीय इकरार पुत्र इसरार चला रहा था । टैम्पो जैसे ही थाना मुजरिया क्षेत्र के वसावनपुर गांव के समीप पहुंचा तभी टेम्पो के आगे अचानक बाइक सवार आ गया । बाइक सवार को बचाते समय टैम्पो अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिससे टैम्पो में सवार एक 26 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई और टैम्पो में सवार थाना बिल्सी क्षेत्र के बीवीगंज गांव के रहने वाले 45 वर्षीय कल्लू पुत्र ज्ञानचंद्र, थाना उझानी के मौहल्ला श्री नारायणगंज की रहने वाली 20 वर्षीय शिवानी शर्मा पुत्री रामबाबू व थाना सहसवान के मौहल्ला शहबाजपुर में रहने वाला टैम्पो चालक इकरार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । जहां चिकित्सकों ने कल्लू, शिवानी शर्मा व इकरार की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया । वहीं पुलिस अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त कराने में सरगर्मी से जुटी है।
रिपोर्ट- डाo राशिद अली खान

error: Content is protected !!