दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,अहिंसा के पुजारी बापू गांधी को सादर नमन, ओमकार सिंह
*बदायूं 30 जनवरी 2025, आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय आवाह्न पर बापू गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर कांग्रेस जनों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लेकर गांधी ग्राउंड तक शांति मार्च निकाला , बापू गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,वहां पर महात्मा गांधी का प्रिय गीत रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम एवं दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, का गायन कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से किया । तदोपरांत एक गोष्ठी का आयोजन किया। अंत में बापू गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया। गांधी ग्राउंड में गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की अहिंसा के पुजारी बापू महात्मा गांधी को देश ही नहीं पूरा विश्व एक बात के लिए जानता है कि उन्होंने बिना तलवार और ढाल के हमको उन अंग्रेजों से आजादी दिलवाई जिनके राज्य में सूरज डूबता नहीं था पूरे विश्व में उनका डंका बजता था परंतु महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर चलकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलवाई और हम कांग्रेस को लोग आज भी उनके सिद्धांत को मानते हुए हर जुल्म के खिलाफ अहिंसा के रास्ते पर चलकर उसका मुकाबला करते हैं। गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि हम कांग्रेस के लोग आज जो भी राजनीति करते हैं वह हम हमारे बापू गांधी के सिद्धांतों पर चलकर ही सीखे हैं। एससी एसटी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र कनौजिया ने कहा कि जब बाबासाहेब अंबेडकर संविधान बना रहे थे तो महात्मा गांधी जी ने उनको एक मंत्र देकर कहा था कि बाबा साहब जब आप संविधान बनायें तो आपकी नजर और दिमाग में समाज का सबसे नीचे खड़ा व्यक्ति रहना चाहिए। गोष्टी को शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील अहमद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कासिम अंसारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सलारपुर के अध्यक्ष मोरध्वज राजपूत ने भी संबोधित किया। संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया ।जाता कार्यक्रम में साहिल, सरफराज शब्बीर ,विशाल , चांद सलमानी, नरेंद्र कुमार, अख्तर खान ,प्रेमपाल नौशे मियां सलमानी, नरेंद्र कुमार, शिवपाल सिंह , आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।