1:21 pm Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

ककराला। फर्नीचर गोदाम में लगी आग लाखों का नुकसान

बिजली आने पर पड़ोसियों ने बाल्टियों से बुझाई आग
आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड
ककराला।
कस्बा ककराला स्थित एक फर्नीचर शोरूम के ऊपर बने गोदाम में भयंकर आग लग गई आग ने गोदाम में रखे प्लास्टिक फर्नीचर गद्दों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली घर फोन करके बिजली सुचारु कराई ।लगभग तीन घंटे में जैसे तैसे आग पर काबू पाया जा सका।
घटना कस्बा ककराला के वार्ड संख्या 4 सिबिल लाइन में शाकिब समृद्धि फर्नीचर शोरूम है जिसमें नीचे शोरूम प्रथम तल पर रहने और दूसरी मंजिल पर गोदाम है जिसमें अचानक आग लग गई आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोदाम में रखा प्लास्टिक फर्नीचर गद्दे,कुर्सी, मोल्डेड फर्नीचर, ब्लैंक कीट,बोतलें,टेबल,चारपाई को अपने आगोश में ले लिया।देखते ही देखते सब कुछ धुंआ धुंआ हो गया अफरा तफरी मच गई।सूचना पर पहुंची थाना अलापुर व चौकी पुलिस ने भीड़ को हटाया यातायात सुनिश्चित कराया चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बिजली घर पर फोन कर लाइन चालू कराई जिसमे आग बुझाने को पानी का इंतजाम किया जा सके।गली संकरी होने और बिजली आने पर पड़ोसियों संबंधियों ने जैसे तैसे लगभग 70 प्रतिशत आग पर काबू पाया।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी से भी आग बुझाई गई।सूचना मिलने पर अवर अभियंता ककराला राजेश सिंह और लेखपाल मनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया जोकि लाखों में है।

error: Content is protected !!