Free Oxygen/Charitable Nursing Care
आज मंगलवार 28/जनवरी 2025 को अल-फ़ारिया अस्पताल बदायूं में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में फ्री ऑक्सीजन नर्सिंग केयर डिलीवरी यूनिट का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत हमज़ा इम्तियाज़ द्वारा कुरान की तिलावत से हुई, जिसके बाद मोहतरमा डॉ. संजीदा आलम ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। जनाब डॉ. जियाउर रहमान फलाही ने मेडिकल सर्विस सोसाइटी (MSS) का परिचय कराते हुए संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसके बाद इस प्रोजेक्ट का परिचय करते हुए जनाब शादाब साहब ने कहा कि यह प्रोजेक्ट गरीब लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन और कम लागत वाली नर्सिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए है।यह परियोजना उत्तर प्रदेश फलाह- ए- आम सोसायटी के सहयोग से शुरू की गई है।जनाब रफीकुल-ज़मां साहब ने उत्तर प्रदेश फलाह आम सोसायटी का परिचय प्रस्तुत किया। जनाब अनवर आलम एडवोकेट,, जनाब अब्दुल कादिर, सचिव, हल्का उत्तर प्रदेश पश्चिम एवं शोभा फ्रांसिस ने अपने विचार व्यक्त किये। जनाब डॉ. शकील अहमद ने फीता काटकर परियोजना का उद्घाटन किया।अंत में उत्तर प्रदेश फलाह- ए- आम सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब जमीरुल हसन साहब फलाही ने प्रतिभागियों को संबोधित किया आपकी दुआ के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ।इस कार्यक्रम के आयोजन दायित्व निभाने वाले जनाब डॉ. एतिहाद आलम साहब ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 लोगों ने भाग लिया। जिनमें से जनाब सलीम असगर, जनाब शरीयत, जनाब हुम्मी भाई, मोहतरमा शीबा खान, मोहतरमा नूरुस्सबा, जनाब सिराज अहमद, जनाब सरफराज अहमद, जनाब टंडन , जनाब सलीमुद्दीन एडवोकेट, जनाब डाॅ. इम्तियाज अहमद, मोहतरमा अस्मा इम्तियाज जनाब मौलाना अमीनुद्दीन , जनाब गौरभ कुमार , जनाब इसराइल अली , मोहतरमा राबिया शकील , जनाब वसीम अहमद , जनाब अब्दुल मनान , जनाब नूर मुहम्मद , विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।मेडिकल सर्विस सोसाइटी (MSS) के मीडिया सचिव जनाब डॉ. खालिद जफर ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।
