1:27 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

भोले बाबा के परिनिर्वाण दिवस पर मौन रखकर समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की

ककराला।
कस्बा ककराला स्थित शिवभोले धाम मंदिर पर प्रथम महंत रहे त्रिगुणानंद गिरी जी महाराज उर्फ भोले बाबा का 26 जनवरी को परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इसी रोज यानी 26 जनवरी 1974 को उन्होंने अपना शरीर त्याग दिया था।शिवभोलधाम स्थापना में उनका अहम योगदान रहा था।इस अवसर पर शिव भोलेधाम ककराला स्थित उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी सहित दिनेश चंद्र गुप्ता, डॉ 0मुन्नालाल,सुरेश कश्यप, सुमित अग्रवाल,अमित अग्रवाल,श्रीपाल शाक्य,प्रमोद गुप्ता,मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे

error: Content is protected !!