5:32 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 गिरफ्तार

थाना कोतवाली जनपद बदायूं पर वादी मुकदमा गुलफाम अहमद पुत्र फीरोज अहमद निवासी मोहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 04/25 धारा 191(2)/115(2)/309(4)/127(2)/351(2)/351(1)/308(2) बीएनएस के नामजद /वांछित अभियुक्तगण 1. शाहरूख पुत्र निहाल 2. रफीउद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन निवासीगण मौहल्ला नई सराय थाना कोतवाली जनपद बदायूँ को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।