11:12 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल में पाम प्रिंट एक्टिविटी का आयोजन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बाबा इंटरनेशनल स्कूल में किया गया पाम प्रिंट एक्टिविटी का आयोजन
बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में कक्षा पीजी से केजी तक के विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया गया जिसमे सभी बच्चों ने बढ़-चढकर प्रतिभाग किया | बच्चों ने चित्रकला, संगीत, देश-भक्ति गीत और नृत्य आदि क्रियाकलापों में शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया | चित्रकला में प्ले-ग्रुप और नर्सरी कक्षा के बच्चों ने पतंग, पेड़ की आकृति को तथा अपनी हथेली को तिरंगा वाले रंगों से बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया, तथा कक्षा केजी के बच्चों ने तिरंगे की आकृति को बनाकर उसमे रंग भरे |
विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और उमंग के साथ विद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के घड़े की तरह होते हैं हम उन्हें जैसी दिशा और जिस आकार में ढालेंगे वह वैसे ही बन जायेंगे |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी बच्चों को गणतन्त्र दिवस के महत्व और इसके पीछे के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया और यह भी समझाया कि कैसे हमारे देश के निर्माण में हमारे पूर्वजों का योगदान रहा है और हमें कैसे उनकी विरासत को और आगे बढ़ाना है |
इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

error: Content is protected !!