8:23 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बरेली मथुरा हाइवे पर खाटू श्याम मंदिर के पास पीडब्ल्यूडी विभाग ने बना दिया एक्सीडेंट पाइंट

बरेली मथुरा हाइवे पर खाटू श्याम मंदिर के पास पीडब्ल्यूडी विभाग ने बना दिया एक्सीडेंट पाइंट, स्पीड से आते वाहनों से होते हैं हादसे।********** या तो विभाग सडक सही कराऐ, यातायात पुलिस लगाऐ संकेतक।————————————-उझानी बदांयू 10 जनवरी 2025। बरेली मथुरा हाईवे पर जजपुरा सिथ्ति एस इंस्टीट्यूट व खाटू श्याम मंदिर के बीच एक जगह सडक का कुछ हिस्सा अधबना छोड देने से आऐ दिन स्पीड से आने वाले वाहन अपना नियंत्रण खोते ही गिरकर चुटैल हो रहे हैं। राहगीरों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग की है कि रोड के बचे हिस्से को भी पूरा कराकर आऐ दिन होते हादसों से राहत दिलाऐ।

कल सहसवान के एक बाईक सवार लईक 30 व उनकी पत्नी रूबी 27 भी कोहरे के चलते अधबनी सडक देख ना सके ओर बाईक से नियंत्रण खोते ही चुटैल हो गये। इसी तरह कई बार बड़े वाहन भी अनियंत्रित होकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं।

आखिर समक्ष नहीं आया कि यह क्या सोचकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने हाईवे पर कट लगाया है। वाहन चालकों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से सडक पूरी बनवाने या यातायात पुलिस से कट का संकेतक लगवाने की गुहार लगाई है। जल्द ही विभाग ने इस ओर ध्यान ना दिया तो कोहरे में आऐ दिन बाईक सवार व वाहनों से हादसे होते रहेंगे।

error: Content is protected !!