10:33 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

जनपद मुरादाबाद में आयोजित 49वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो, क्लस्टर (महिला/पुरूष) (जूडो, बुशू, ताइक्वाण्डो, कराटे, पेंचक सिलॉट) प्रतियोगिता-2024 मे विजयी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा दी गयी शुभकामनाए*

*जनपद मुरादाबाद में आयोजित 49वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो, क्लस्टर (महिला/पुरूष) (जूडो, बुशू, ताइक्वाण्डो, कराटे, पेंचक सिलॉट) प्रतियोगिता-2024 मे विजयी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा दी गयी शुभकामनाए*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा, जनपद मुरादाबाद में आयोजित 49वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो, क्लस्टर (महिला/पुरूष) (जूडो, बुशू, ताइक्वाण्डो, कराटे, पेंचक सिलॉट) प्रतियोगिता-2024 में जनपद बदायूं की विजयी रही पुरूष वर्ग टीम एवं महिला वर्ग टीम, को शुभकामनाए देते हुए सराहना की गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। *जनपद बदायूँ की पुरूष वर्ग टीम द्वारा बुशू प्रतियोगिता में 03 गोल्ड मेडल एवं महिला वर्ग टीम द्वारा ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता में 04 गोल्ड मेडल के साथ चल वैजयंती अपने नाम की*।

*बुशू टीमः* – आ0 अंकित राठी, आ0 2132 सुमित बंसल, आ0 2122 कोमेश कसाना।

*ताइक्ववांडो टीमः* – म0 उ0नि0 निर्मला यादव, म0मु0आ0 कुमुद, म0आ0 निकिता शर्मा, म0आ0 कविता, म0आ0 संगीता ।