4:23 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने सोमवार को नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया

बिसौली। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने सोमवार को नगर में भारी पुलिस बल के साथ पैदल भ्रमण किया। उन्होंने अराजक तत्वों पर नजर रखने के साथ धार्मिक स्थलों पर भी चौकस नजर रखने के अधीनस्थों को निर्देश दिए।
सोमवार को विशाल प्रताप सिंह ने नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया। गश्त के दौरान रोडवेज स्टैंड पर बैठे यात्रियों से भी जानकारी ली। श्री सिंह ने कहा अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं व्यवस्था में बाधा आने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह, कांस्टेबल सनी चौधरी, ओंकार सिंह, ओमप्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!