कुंवर गांव संवाददाता
कुंवर गांव । कस्बे में थाने के नजदीक वियर शाप के बाहर खड़ी पिकअप Up24 AT 3116 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए ।
पिकअप मालिक मोहित शर्मा ने थाने में तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि गाड़ी चोरी नहीं हुई है गाड़ी की किस्तें टूटी हुई थी गाड़ी फाइनेंस कंपनी वाले ले गए हैं
जबकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है चोर लाल कलर की कार से उतरते दिख रहे हैं ।गाड़ी मालिक मोहित शर्मा का कहना है कि गाड़ी की एक किस्त टूटी हुई थी पता किया था फाइनेंस कंपनी वाले गाड़ी नहीं ले गए हैं
इस संबंध में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह का कहना है कि गाड़ी की किस्तें टूटी हुई थी गाड़ी को फाइनेंस कंपनी वाले ले गए ।फिर भी मामले की जांच की जा रही है