1:06 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

थाना उघैती पुलिस द्वारा 05 गिरफ्तार

*थाना उघैती पुलिस* द्वारा 05 अभियुक्तगण 1. सीटू उर्फ वीरपाल पुत्र कुँवरपाल 2. रौदास पुत्र सत्यराम 3. विकास पुत्र ज्ञान सिह नि0गण ग्राम जरारा थाना उघैती बदायूँ 4. केहरी सिह पुत्र छोटेलाल 5. हरि सिह पुत्र केहरी सिह नि0गण ग्राम गोपालपुर थाना उघैती बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। अभि०गण उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 मे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया