चर्च रोड सिविल लाइंस बदायूं स्थित मिशन इंग्लिश स्कूल के कैंपस में तीन दिवसीय क्रिसमस कार्निवल का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से हुआ । पहले दिन ही डी पॉल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों द्वारा सबका मन मोह लिया । डि पौल चर्च के फादर श्रद्धेय फादर बीजू जोसेफ ने क्रिसमस मैसेज के साथ सभी उपस्थित लोगों के लिए तथा बदायूं शहर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए उनके सुख शांति की कामना की और उनके लिए नए वर्ष के मंगलमय होने की कामना की । यह कार्यक्रम अगले तीन दिनों तक चलेगा जो सुबह 11:00 से बच्चों की स्कूल प्रस्तुति के साथ शुरू होता है और शाम के कल्चरल स्पेशल परफॉर्मेंस के साथ समाप्त होगा।यह कार्निवल शहर के हर एक व्यक्ति, आयु के हर एक धर्म जाति सबसे अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक लोग आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करें और क्रिसमस ब्लेसिंग प्राप्त करें । संयोजिका शोभा फ्रांसिस ने सबसे अनुरोध किया है कि अधिक संख्या में अपने परिवारों और मित्र गणों के साथ आकर इस कार्यक्रम का आनंद उठाएं । बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क रंग-बिरंगे झूले तथा फूड स्टॉल्स की भी व्यवस्था की गई है ।
