7:20 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

हर बच्चा सीखे मुश्किल चुनौतियों का सामना करना : संजीव

बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगरौरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बच्चों को घनें जंगलों में रहने, पहाड़ों चलने और प्राकृतिक आपदाओं में बचाव और स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई।
प्रधानाध्यापक सचिन सक्सेना ने स्काउट ध्वज फहराया और उन्होंने कहा कि स्काउटिंग युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। युवा नई उमंग और उत्साह के साथ नि:स्वार्थ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहें।
स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र से आए पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्राकृतिक आपदाएं कभी कह कर नहीं आती। हर बच्चा मुश्किल चुनौतियों का सामना करना सीखें।
प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, झंडा गीत, बांया हाथ मिलाना, सैल्यूट, वर्दी, टोली विधि, टोली नायकों का चयन के अलावा प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी गई। शिक्षक अरुण अग्निहोत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
शिक्षक अनुपम यादव ने बताया कि शिविर में 12 टोलियां बनाई गई हैं। 147 से अधिक स्काउट गाइड प्रतिभा कर रहे हैं। इस मौके पर शिक्षक मोहित शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!