6:58 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को वामा सारथी बदायूँ द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर

वामा सारथी उत्तर प्रदेश फैमली वेलफेयर एसोसिएशन जनपद बदायूँ।
आज दिनॉक-18-12-2024 को पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों को वामा सारथी बदायूँ द्वारा शैक्षिक भ्रमण पर ग्राम ईकरी विकास खण्ड जगत बदायूँ में बदायूँ एक्वा कल्चर फार्म हाउस ले जाया गया । जहां पर 35 से अधिक प्रजाति की मछलियों का पालन किया जाता है। साथ ही पक्षियों की बहुत सी प्रजातियाँ देखने को मिली। बगीचे में बहुत सुन्दर विभिन्न प्रकार के फल फूलों व पेड पौधों से सुव्यवस्थित तरीके से लगे थे । पीएमएस के सभी बच्चों ने प्रकृति की इस सुन्दर रचना को आनन्द पूर्वक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन वामा सारथी बदायूँ की अध्यक्षा श्रीमती रेनू सिंह पत्नी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशन मे किया गया।
इसके उपरांत श्रीमती रेनू सिंह पत्नी डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ , श्रीमती आरोही श्रीवास्तव पत्नी श्री अमित किशोर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमती दीप्ति सरोज पत्नी श्री के0के0 सरोज अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा सभी बच्चों को फल मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री इन्द्रजीत सिंह, वामा सारथी सदस्य श्रीमती नीलम ,मु0आ0 देवेन्द्र सिंह व प्रधानाचार्य पुलिस मॉडर्न स्कूल श्री शैलेंद्र बत्तरा व समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

error: Content is protected !!