बदायूं टू फर्रुखाबाद मार्ग का हो रहा है चौड़ी करण जिसमें सिंगलर गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास सकरी पुलिया को दर किनार करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग रोड का कर रहा था चौड़ी करण जिस खबर को बदायूं एक्सप्रेस ने प्रमुखता से दिखाया था बदायूं एक्सप्रेस की खबर का संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने सकरी पुलिया का चौड़ी करण करने का काम शुरू कर दिया है।
sundeep gupta
