1:40 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

जनपदीय स्काउट गाइड सर्वोत्तम कैडेट रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ आगाज

बदायूं : राष्ट्रीय इंटर कालेज गुलड़िया में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में जनपदीय स्काउट गाइड सर्वोत्तम कैडेट रैली का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गुलड़िया की तारा देवी ने स्काउट ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की महाशक्ति हैं। हर चुनौती को स्वीकार कर आगे बढ़ते हैं।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि बच्चे समय की बर्बादी न करें। देश की प्रगति के लिए श्रेष्ठ ज्ञान अर्जित करें। अदम्य साहस का परिचय दें।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। नई ऊर्जा और उमंग के साथ नित नया इतिहास रचते हैं। अनुशासित जीवन के लिए युवा स्काउटिंग से जुड़े। सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल नेहा कटियार ने रैली का निरीक्षण किया।
कछला से नित्या, राधिका, राजाराम इंटर महिला इंटर कालेज, पार्वती इंटर कालेज, नगर पालिका इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। केदारनाथ महिला इंटर कालेज और शिव देवी इंटर कालेज के बच्चों ने घोष बजाकर रैली की अगुवाई की।
सुदेश चंद्र, जीवन बाबू कश्यप, ज्योति रस्तोगी, अंबिका, सरोजनी गुंजयाल, कमलेश ज्ञानी निर्णायक रहीं। रैली संयोजक संजीव कुमार, सह संयोजक अब्दुल सुबूर खां ने आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर गुल नबाज आलम, अजय पाल सिंह, अनीता जैन, डा. संदीप भारती, वीरू, रजनीश कुमार, मनोज कुमार, कुंवरसेन, घनश्याम सिंह, नरेंद्र पाल, बृजभान सिंह मनोज कुमार मौर्य, कविता रस्तोगी, राम लड़ेते शर्मा, नरेश चंद्र, शेर सिंह, मुकेश आदि मौजूद रहे।
संचालन डीओसी मोहम्मद असरार, सीमा यादव, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता और पूर्वी सक्सेना ने किया।