10:48 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

विदाई समारोह के समय निर्धारित समय में विलंब होने के कारण दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिना बैठे अपने गंतव्य को रवाना

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
बरात के बाद दुल्हन को घर लाने के लिए दो लाने के लाखों रुपए खर्च विदाई समारोह के समय निर्धारित समय में विलंब होने के कारण दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बिना बैठे अपने गंतव्य को रवाना हो गया मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के वुधयाई रोड पुनम लोन पडौआ का है जहां गांव करौतिया निवासी आलम उर्फ टीटू ईटं भट्टा स्वामी की बारात पूनम लोन में गई थी क्षेत्र में अपनी प्रशंसा होने के कारण भट्टा स्वामी ने लाखों रुपए खर्च कर नई नवेली दुल्हन को घर लाने के लिए दिल्ली से हेलीकॉप्टर बुक किया था हेलीकॉप्टर ऑपरेटर समय अनुसार भट्टा स्वामी के निवास स्थान से दूल्हा को बिठाकर तो ले गया और बारात स्थल पर उसे उतार दिया बरात समारोह में शामिल मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक हेलीकॉप्टर ऑपरेटर ने बुकिंग के समय अपना निर्धारित समय तय कर लिया था लेकिन निर्धारित समय ओवर होने के कारण दुल्हन के विदाई समारोह के समय मे विलंब हो गया बताते हैं कि दूल्हा के परिजनों ने हेलीकॉप्टर ऑपरेटर से निर्धारित समय से और देर तक रुकने के लिए निवेदन किया लेकिन उसने एक नहीं मानी और वह दुल्हन की विदाई समारोह से पूर्व ही अपने गंतव्य को रवाना हो गया दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विठाकर दूल्हा के घर तक न पहुंचने की क्षेत्र में खासी चर्चा बनी हुई है

error: Content is protected !!