12:10 am Friday , 23 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘विश्व मृदा दिवस’ पर विद्यार्थियों में मिट्टी के प्रति संवेदनाएँ जागृत की

मदर एथीना स्कूल में ‘विश्व मृदा दिवस’ पर विद्यार्थियों में मिट्टी के प्रति संवेदनाएँ जागृत की र्गइं।
मदर एथीना स्कूल में आज ‘विश्व मृदा दिवस’ के अवसर पर सर्वप्रथम प्रार्थना-सभा में शिक्षिक कु0 अवनी भारद्वाज द्वारा अपने अभिभाषण के अंतर्गत विद्यार्थियों को मिट्टी के महत्त्व, जीवन में उसकी उपयोगिता एवं संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही विद्यार्थियों में मिट्टी के प्रति संवेदनाएँ जागृत करने के लिए उनको यह भी बताया गया कि मिट्टी से ही हमारे जीवन हेतु अन्न प्राप्त होता है। इसके अलावा शरीर के पाँच तत्वों में मिट्टी त्वचा के रूप में मुख्य तत्व है। अतः हमारी मुख्य जिम्मेदारी है इसको प्रदूषण से बचाना तथा उपजाऊ मृदा का संरक्षण करना। जिसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का भाव जागृत करने हेतु विद्यार्थियों ने विद्यालय के बगीचे में पौधे भी लगाए। उनको यह भी बताया गया कि मिट्टी से ही हमारे घरों का निर्माण होता है जो हमें आश्रय देते हैं जिनसे हमें विशेष लगाव होता है इसी लगाव को समझने के लिए विद्यार्थियों ने मिट्टी के घर भी बनाए।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने बताया कि आज जीवन में बढ़ते रसायनों एवं उद्योगों के दुष्प्रभाव के असर तथा पर्यावरण में मौसम के बदलाव के कारण मिट्टी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिससे उसकी उर्वरा शक्ति घट रही है। अतएव उसका संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।