आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज, बदायूं में वृहस्पतिवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय टाई एंड डाई कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के गृह विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया । कार्यशाला में गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता जेबा जमीर एवं सहरिश इरम ने पावर पॉइंट के माध्यम से टाई एंड डाई का महत्व विस्तार पूर्वक समझाया।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद ,प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान व साइंस विभाग के प्रमुख सलमान अहमद ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का महत्व समझाया तथा प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कॉलेज का स्टाफ उपस्थित रहा।
