1:01 am Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली- बिल्सी रोड पर उड़ रहीं हैं धूल भरी आंधियां

बिसौली:बिल्सी रोड पर स्कूल आने जाने वाले बच्चों और अध्यापकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जाम के कारण बच्चे समय से विद्यालय नही पहुंच पा रहे हैं। रानेट चौराहे से सुजानपुर मार्ग पर गन्ने लदी ट्रालियों से मार्ग अत्यंत जर्जर हो गया है। जिस पर धूल के गुब्बारे उड़ रहे हैं। विद्यालय आने वाले बच्चों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। बच्चो की उपस्थिति भी घट गई है। यदु शुगर मिल को सड़क पर पानी छिड़कवाना चाहिए तथा रोड की मरम्मत करानी चाहिए।