मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थियों ने सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर की ‘हेरिटेज इंडिया क्विज‘ 2024 में चयनित होकर देहरादून में प्रतिभाग किया
मदर एथीना स्कूल के विद्यार्थी कक्षा-9 से कुणाल, कक्षा-11 से अद्वितीय सुकृति एवं कक्षा-12 से जूबिया रहमान ने सी0बी0एस0ई0 क्लस्टर द्वारा आयोजित ‘हेरिटेज इंडिया क्विज‘ 2024 में प्रतिभाग कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस प्रतियोगिता में देहरादून रीजन के केवल 30 विद्यालय चयनित हुए थे जिसमें कि बदायूं जिले से प्रतिभाग करने वाला एकमात्र स्कूल मदर एथीना स्कूल था। यह विद्यालय के लिए बड़े ही गौरव का विषय था।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है और अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहने हेतु प्रेरित किया है जो कि कभी भी उनके भविष्य को उज्जवल कर उनको नई दिशा प्रदान करने में एक मील का पत्थर साबित हो सकती हैं।
