नगर पंचायत परिषद में मच्छरों के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए लगातार फागिंग और नालियों मे एंटी लारवा का छिड़काव करते नगर कर्मचारी
कुंवर गांव इसी क्रम में आज 13- 11-2024 दिल बुधवार को नगर के कई मोहल्ले एवं गलियों में फागिंग और नालियों में एंटी लारवा का छिड़काव करवाया है नाले-नालियों के ऊपर दिन भर मच्छर भिनभिनाते दिखते रहते हैं। शाम को घरों में लोगों को परेशान करते हैं। इसी क्रम में आज नगर पंचायत कुंवर गांव मौर्य मोहल्ला, होली चौक, बकरकसन मोहल्ला ,मेन सराफा मार्केट , एवं अन्य जगह हो पर एंटी लारवा का छिड़काव किया एवं फागिंग की गई जिससे कि लोगों को कुछ राहत मिल सके
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव