आज दिनांक 11/11/ 2024 को महर्षि विद्या मंदिर सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री कमल किशोर जी के निर्देशन में अंग्रेजी के शब्दों की सही स्पेलिंग तथा अंग्रेजी शब्दों का सही उच्चारण के अंतर्गत एक प्रतियोगिता ‘स्पेल बी’ का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदनों वशिष्ठ, पाराशर, व्यास तथा नारायण सदन के मध्य संपन्न हुई। ‘रिकॉर्डकीपर’ पद पर आसीन श्रीमती रेनू कनौजिया द्वारा परिणाम तैयार किया गया। जिसमें वशिष्ठ सदन प्रथम, पाराशर सदन द्वितीय, व्यास सदन तृतीय तथा नारायण सदन चतुर्थ स्थान पर घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की शब्दावली विकास, शुद्ध वर्तनी, शुद्ध उच्चारण तथा संचार और सार्वजनिक भाषण को बेहतर बनाना था। अंत में प्रधानाचार्य श्री के. के वर्मा जी के द्वारा कहा गया कि ऐसी गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में अंग्रेजी के शब्दों की सही स्पेलिंग तथा सही उच्चारण की क्षमता विकसित होती है और छात्र/छात्राएं परीक्षा के समय मानसिक दबाव से भी बचते हैं और साथ ही साथ उनमें संज्ञानात्मक कौशल विकसित होता हैं , तथा सफलतापूर्वक भाग लेने के बाद छात्र- छात्राएं अपने आप को निपुण महसूस करते है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
