बदायूं : रुहेलखंड के सुप्रसिद्ध मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में साधु संतों का पहुंचना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। लगातार श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मेले में
पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने सुबह तड़के ही गंगा स्नान करना शुरू कर दिया। गंगा तट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। कुर्मियान और बरेली क्षेत्र में अधिकांश तंबू लगा चुके हैं।
मुख्य मार्ग पर तिरंगा लाइट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। वीआईपी और शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों के तंबुओं के बीच लाईटिंग की जा चुकी है। मेले में पेयजल की किल्लत न आए इसके लिए 450 से अधिक नल लगायें जा चुके हैं। 250 से अधिक लोगों ने व्यक्तिगत नल लगवाए हैं। जिससे मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ है। श्रद्धालुओं के स्नान के लिए गंगा में पानी का वहाव बढ़ा है। गंगा किनारे मिट्टी चिकनी होने की वजह से कई श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद जब बाहर निकले तो फिसल गए।
मेले में मीना बाजार सज रहा है। महिला प्रसाधन, खेल खिलौने, सब्जी, प्रसाद, जलेबी, खजला आदि की दुकानें लग चुकी हैं।
मेले के मुख्य द्वार और मुख्य चौराहों पर चाट पकौड़ी के ठेले लग चुके हैं।