2:43 pm Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बिसौली क्षेत्र के गांव सिंगथरा में आदर्श रामलीला का लेखपाल शर्मा ने फीता काटकर किया भव्य उद्घाटन

श्री राम के आदर्शों पर चलना चाहिए,, लेखपाल शर्मा

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली (बजीरगंज)- बुधवार को बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव सिंगथरा मे श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मेले का शुभारंभ लेखपाल शर्मा ( प्रभु जी ) द्वारा किया गया । मेले के शुभारंभ पर लेखपाल शर्मा ने बताया कि रामलीला महोत्सव एक ऐसा माध्यम है । जिस माध्यम से हम लोग प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं । श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हम लोग अपना भविष्य बना सकते हैं । जैसे श्री राम जी ने मर्यादा में रहकर सारे कार्य किया । एवं अपने पिता के वचनों पर अमल करके 14 वर्ष तक बन में रहना स्वीकार किया । उन्होंने कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई – प्राण जाए पर वचन न जाए । श्री रामलीला से अपने बच्चों में संस्कार विकसित करें । एवं महिलाओं में पतिव्रत धर्म कैसे निभाया जाए । इस पर अमल करें । भाई भाई का प्यार आदि अनेक उदाहरण से अपने जीवन को कृतार्थ करें । इस मौके पर मेला अध्यक्ष प्रदीप सिंह कठेरिया एवं अन्य पदाधिकारियो ने वजीरगंज से आए हुए सभी मेहमानों का अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया । इस मौके पर मेला प्रबंधक राघवेंद्र कुमार , अयोध्या प्रसाद , राजेश कुमार सक्सेना , नन्हे मिश्रा , कल्लू सिंह , शैलेंद्र सिंह कठेरिया , विवेक कुमार मिश्रा , इण्डेन पैथोलॉजी लैब , महेंद्र शर्मा , कौशल शर्मा , राजीव शर्मा , धीरपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!