*दीपावली / भाई दूज के शुभ अवसर पर थाना जरीफनगर जिला बदायूँ पुलिस ने दिया दिपावली का उपहार, गुम हुए मोबाइल पुनः पाकर आवेदकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान ।*
> *जावेद अख्तर कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड – A द्वारा गुम/खोयें हुये कुल 08 मोबाइल एंड्रायड फोन (कीमत लगभग 1,50000 रुपये) बरामद कर उनके स्वामियों के किया सुपुर्द ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना जरीफनगर जनपद बदायूं को गुम/खोयें मोबाइल/टैबलेट की रिकवरी हेतु पूर्व में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। कम्प्यूटर आपरेटर जावेद अख्तर द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों मे प्राप्त मोबाइल फोन को CEIR PORTAL पर फीड कर सर्विलांस सेल की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए कुल 08 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं ।
आज दिनांक 03-11-2024 को थाना जरीफनगर जिला बदायूँ पर थानाध्यक्ष श्री रविकरन सिंह द्वारा बरामद मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा थाना जरीफनगर जिला बदायूँ पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु बदायूं पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। मोबाइल स्वामियों द्वारा थाना जरीफनगर जिला बदायूँ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। धन्यवाद बदायूँ पुलिस।
*कुल बरामद मोबाइल फोन की संख्या- 08 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 1,50000 रुपये)।*
*बरामद करने वाली टीम का विवरण:*
थानाध्यक्ष श्री रविकरन सिंह
कम्प्यूटर आपरेटर जावेद अख्तर ग्रेड A