7:05 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में ‘ग्रीन दीवाली’ मनाने का संदेश दिया गया।

मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-6 से कक्षा-10 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘रंगोली मेंकिंग’ प्रतियोगिता एवं हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य विषय ‘ग्रीन दीवाली’ था। जिसमें प्रतिभाग करते हुए विद्यार्थियों ने प्रदूषण रहित वातावरण संरक्षण का ध्यान रखते हुए दीवाली मनाने का संदेश दिया एवं सुंदर रंगोली बनाई। इसके अलावा चारों हाउस के बोर्ड को विभिन्न प्रकार के संदेशों एवं चित्रकलाओं के माध्यम से सजाते हुए भी ‘ईको फ्रंेडली’ दीवाली मनाने का संदेश दिया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि हमारे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए तथा जीवन रक्षक प्राणवायु को स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाने के लिए ‘ग्रीन दीवाली’ मनाते हुए अपने दायित्व के निर्वह्न की जानकारी होना प्रत्येक व्यक्ति को आवश्यक है।