8:41 am Saturday , 24 May 2025
BREAKING NEWS

नगर पालिका मढ़ई चौक पर कैम्प लगा कर श्रीराम बारात का स्वागत करेगी,बारात मार्ग पर मैटिंग बिछेगी

नगर पालिका मढ़ई चौक पर कैम्प लगा कर श्रीराम बारात का स्वागत करेगी,बारात मार्ग पर मैटिंग बिछेगी
पालिका ने मैटिंग, सफाई,स्ट्रीट लाइट,पेयजल,बारात स्वागत को कमेटियां गठित की

स्वागत व्यवस्था व निगरानी को सभासदों की कमेटी गठित

बदायूँ। श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से 07 अक्टूबर को शहर में श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। श्रीराम बारात के अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा मढ़ई चौक पर बारात के स्वागत हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। कैम्प में पूर्व मंत्री आबिद रजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत करेंगे। बारात आगमन पर पूर्व मंत्री आबिद रजा झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद द्वारा जिन जिन मार्गो से बारात निकाली गई उन मार्गो पर रेड कारपेट मेटिंग बिछवाई जाएगी। नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा की ओर से बारात में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है।

इधर राम बारात स्वागत व्यवस्था औऱ निगरानी के लिए सभासदों की कमेटी गठित की है। इसमे सभासद ग्रीश शुक्ला,अनवर खाँ,राजीव नारायन रायजादे,मुकेश कुमार साहू,अतुल रस्तोगी,भूदेवी चन्देल,ममता / सुरजीत कुमार, मो० अनवर, रवि,नाजरीन, रफी उद्दीन, लियाकत अली खाँ आदि शामिल है।
नगर पालिका के द्वारा राम बारात शोभायात्रा के मुख्य मुख्य मार्गो पर मैटिंग बिछाई जायेगी और लाइट, पानी, सफाई व चूने की व्यवस्था तथा निराश्रित पशुओं को रोके जाने के सम्वन्ध में पालिका के निम्नवत् अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित की है। जो राम बारात के दिन अपने नाम के सम्मुख आवंटित कार्य/व्यवस्था को पूर्ण किये हेतु सायं 05 बजे कैम्प में उपस्थित रहेगे।
कर्मचारियों की टीम गठित की गई है। इसमे मो० तय्यय (मु०स० एवं ख०नि०),
केशव गंगवार सफाई निरीक्षक, राजीय मलिक सफाई निरीक्षक,सिद्धार्थ सफाईनायक,राजू सफाईनायक, संजीव,अमर दीय, जलकल अभियन्ता सतीश कुमार,सचिन सक्सेना जलकल लिपिक, लाल बहादुर फिटर,प्रदीप,देवेन्द्र सक्सेना,कृष्ण गोपाल चन्द्रा अवर अभियन्ता, सचिन सक्सेना निर्माण लिपिक, नारायन दत्त शर्मा बिल्डिंग लिपिक, गजेन्द्र सिंह,मो० तय्यय, केशव गंगवार सफाई निरीक्षक,राकेश सोनाकर,तारिक समस्त कैटल-कैचर टीम कर्मचारी खालिद अली खाँ प्रकाश अधीक्षक,शाकिर,ओम दत्त,बशीर उद्‌दीन,बुन्दा अली,लवी कुमार कर निर्धा०अधि०,जुनेद कौसर लिपिक,नवेद इकबाल गनी लिपिक आदि शामिल है।
पालिका अध्यक्ष ने कहा है कि आदेश का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। रामबारात के समस्त मार्गो पर समुचित साफ-सफाई व चूना छिडकाव आदि कार्य किये जाए। रामवारात के समस्त मार्गों पर पानी छिडकाव तथा पेयजल व्यवस्था आदि कार्य करे। रामबारात के समस्त मार्गों पर गड्‌ढ़ो को ठीक/मरम्मत किया जाना आदि कार्य समय से निपटाए। रामबारात के समस्त मागों पर निराश्रित पशुओं को पहुंचने से रोका जाए। रामबारात के समस्त मार्गों पर समुचित पथ-प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य समय से पूरे किए जाए।