8:15 am Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

वजीरगंज- साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को हाईवे पर छोटा हाथी ने मारी टक्कर

वजीरगंज बदायूं
कस्बे के मुन्ना लाल इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 9 की छात्रा 13 बंदना पुत्री रामनारायण निवासी ग्राम बरौर अपने घर से पढ़ने के लिए सुबह 8:00 बजे साइकिल द्वारा स्कूल जा रही थी कि एमएफ हाईवे पर साईं मंदिर के समीप सामने से आ रही लोडर छोटा हाथी गाड़ी ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया जिससे छात्रा घायल हो गई और उसकी साइकिल भी टूट गई मौके पर मौजूद दुकानदार एवं राहगीरों ने छात्र को उठाया वहीं गाड़ी चालक ने भी गाड़ी रोक कर छात्र का हाल-चाल जाना और छात्र को लेकर कस्बे के निजी चिकित्सक से छात्र का प्राथमिक उपचार कराया वहीं छात्रा के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दी गई तथा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची छात्र सहित गाड़ी चालक को पुलिस अपने साथ ले गई जहां छात्रा के परिजनों के आने के बाद उसे इलाज के लिए बदायूं भेजा गया है
anurag mishra

error: Content is protected !!