बदायूं : स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र पर भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के समापन पर स्काउट गाइड ने तंबुओं का शहर बसाकर सुन्दर रंगोली और गैजेट्स बनाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।
सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल बरेली नेहा कटियार ने स्काउटिंग के जिले और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सर्वोत्तम कैडेट रैली और बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता होने जा रही है। जिसमें स्काउट गाइड को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रतिभाग करने वाले कब-बुलबुल, स्काउट-गाइड, रोवर्स-रेंजर्स को स्काउट की प्रदेश संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में स्काउट गाइड ने बसाए तंबुओं के शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि युवा अपने कर्त्तव्यों का पालन करें। समाज के पथ प्रदर्शक बनें।
स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि सेवा श्रेष्ठ चिंतन और सद्भाव जगाती है। युवाशक्ति राष्ट्र की सेवा तन, मन और धन से करें।
प्रधानाचार्य गुल नवाज आलम ने कहा कि नैतिक संस्कार जीवन की अमूल्य धरोहर हैं।
पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि युवा अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से क्षण भर में चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता का प्रवाह बहा सकने की सामर्थ्य रखते हैं। युवा टूटते बिखरते परिवारों को जोड़ें। घर को उत्कृष्ट संस्कारों से सींचकर मंदिर बनाएं।
राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक कृपाल सिंह, डीटीसी सत्यपाल गुप्ता, जिला स्काउट प्रशिक्षक नंदराम शाक्य निर्णायक रहे।
गाइड विंग में मां सरस्वती कंपनी और मीराबाई कंपनी प्रथम, भारत माता कंपनी और सीता राम कंपनी द्वितीय, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, राधा रानी और राधा कृष्ण कंपनी तृतीय स्थान पर रही।
स्काउट विंग में डा.भीमराव अंबेडकर दल प्रथम, महाराणा प्रताप दल द्वितीय औ
र श्रीकृष्ण दल तृतीय स्थान पर रहा। डीटीसी पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर गाइड कैप्टन रजनी कुमारी, रेनू गुप्ता, श्रद्धा भारती, प्रेमपाल सिंह, सुषमा चौहान आदि मौजूद रहीं। संचालन मोहम्मद असरार ने किया।