बदांयू 25 सितंबर। दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को कुछ लोगों ने तालीबानी सजा दी, बीती रात एक युवक को चोरी करने का आरोप लगाते हुए हाथ-पैर बांध कर जमकर कूंटा गया खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई की मरा जानकर छोड गये, किसी ने वीडियो वायरल कर दिया तब पुलिस हरकत में आई। सीओ दातागंज ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक से बात की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला बताया कि अरशद का भाई एक लड़की को लेकर भाग गया दोनों ने शादी करली, लड़की के परिजनों ने अरशद को बेरहमी में मारा, अरशद की ओर से नो लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है पुलिस ने तीन नामजद युवकों को पकड लिया है। सोम्य सोनी