4:16 pm Thursday , 22 May 2025
BREAKING NEWS

प्रज्ञा आर्य ने महिलाओं को सशक्त बनाया : आचार्य संजीव रूप

बिल्सी ‘, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आज सुप्रसिद्ध समाज सेविका आर्य समाज की विदुषी श्रीमती प्रज्ञा आर्य की द्वितीय पुण्य स्मृति के अवसर पर शांति यज्ञ किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गई । इस अवसर पर स्वामी वेदानंद महाराज ने यज्ञ कराया । मुख्य यजमान वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा ” प्रज्ञा आर्य एक एक महान व्यक्ति तत्व की स्वामिनी थी । वह समाज के दुख सुख में हमेशा शामिल रहती थी । पर्यावरण के लिए समर्पित अतिथि सत्कार में सर्वोपरि बड़ी तेजस्विनी और चरित्रवान महिला थी स्वामी वेदानंद ने कहा * प्रज्ञा आर्यका निधन सबको निर्धन बन गया उनकी सेवा भावना उनका पवित्र आचरण कभी कोई नहीं भूल पाएगा ।मास्टर अनिल उपाध्याय ने कहा जीवन उसी का सफल है जिसे मरने पर दुनिया याद करें । देवी प्रज्ञा को कभी कोई भूल नहीं सकेगा । मास्टर अगर पाल सिंह ने कहा प्रज्ञा आर्य ने आर्य संस्कारशाला के माध्यम से छोटे बच्चों का जहां निर्माण किया वहीं उन्होंने समाज में फैली हुई पर्दा प्रथा लोगों का छुआ -छूत और भेद भाव दूर किया तथा समाज को दिखाया कि एक महिला गांव का नाम रोशन कर सकती है । मास्टर साहब सिंह , कुमारी तृप्ति शास्त्री प्रश्नय आर्य आदि ने भी सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर भुवनेश कुमार सिंह,जयप्रकाश आर्य, , नेमपाल ‘गोपाल उपाध्याय , संतोष कुमारी सुखबीर सिंह , मंजू रानी, अनीता देवी आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।