गंगा समग्र बदायूँ एवं जिला गंगा समिति के संयुक्त तत्वावधान में द्वारा विश्व नदी दिवस के उपलक्ष्य में माँ गंगा की अविरलता और स्वच्छता के लिए आम जनमानस के प्राचीन रुढ़िवादी दृष्टिकोण में बदलाव एवं जागरूकता लाने की दृष्टि से दिनांक 24 सितम्बर 2024 दिन मंगलवार को केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूँ में आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन हुआ जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सानिया प्रथम, कृपा द्वितीय और नैनसी तृतीय,
स्लोगन प्रतियोगिता में मधु प्रथम दिव्या द्वितीय एवं चाहत तृतीय
निबंध प्रतियोगिता में मधु प्रथम कृपा द्वितीय एवं तान्या तृतीय एवं गंगा गीत प्रतियोगिता में नव्या प्रथम संध्या द्वितीय श्रद्धा तृतीय रहीं ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अमलेश गुप्ता प्रधानाचार्या केदारनाथ महिला इंटर
कॉलेज ने की ! मुख्य अतिथि श्री मती सीमा चौहान प्रान्त सहसंयोजिका गंगा समग्र ने नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला! विशिष्ट अतिथि Dfo प्रमोद वर्मा ने जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए बालिकाओं को जागरूक किया! Dpo नमामि गंगे अनुज तोमर ने बताया कि माँ गंगा को अविरल और स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है! जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह ने बच्चों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलवाई! कार्यक्रम संयोजिका सुश्री प्रवीण रानी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया !
कार्यक्रम आयोजिका डॉ सविता चौहान ने गंगा गीत की प्रस्तूती दी!
कार्यक्रम व्यवस्थापक रवि चौहान ने कार्यक्रम की सुचारु व्यवस्था की! कार्यक्रम में विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका कविता रस्तोगी, संचित सक्सेना, आनंद कश्यप, दीपांजलि, मंजू सक्सेना, निधि सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा! समस्त स्टाफ को जिला गंगा समिति की ओर से एक एक पौधा उपहार स्वरुप भेंट किया गया !
