8:19 pm Wednesday , 28 May 2025
BREAKING NEWS

बदायूँ में अवतरित हो रहा है वृन्दावन, प्राकट्य सेवा सौभाग्य महोत्सव की तैयारी हेतु हुई बैठक।

राधा रसिक बिहारी मण्डल, बदायूँ, के तत्वावधान मेँ दिनाँक 01 अक्टूवर 2024, दिन मंगलवार को द्वितीय प्राकट्य सेवा सौभाग्य महोत्सव आयोजन हो रहा है।
इस आयोजन की भव्यता की रूपरेखा तैयार करने हेतु मण्डल प्रमुख सूर्य प्रकाश गुप्ता के आवास पर एक आवश्यक वैठक हुई।
सूर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया आगामी 01 अक्टूवर 2024, दिन मंगलवार को राधा रसिक बिहारी मण्डल द्वारा श्री राधा रसिक बिहारी जी का द्वितीय प्राकट्य सेवा सौभाग्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस उत्सव को भव्यता प्रदान के लिए पठानकोट से श्री अतुल कृष्ण शास्त्री जी अपनी वाणी से भक्तजनों को भक्तिरस से अभिसंचित करने हेतु पधार रहे हैं, सभी श्याम प्रेमी सपरिवार सादर आमन्त्रित हैं।
श्री राधा रसिक विहारी मण्डल के बारे में जानकारी देते हुए मण्डल के पंकज सक्सेना ने बताया कि हमारा मण्डल वर्षों से जनपद बदायूँ में राधा रसिक बिहारी, भजन संध्या/ सुन्दरकाण्ड आदि की निशुल्क सेवा एवं धर्म-आस्था के प्रचार-प्रसार में रत है। भजन संध्या एवं सुन्दर काण्ड पाठ के लिए मण्डल किसी प्रकार का शुल्क/ दान इत्यादि नहीं लेता है। जिस किसी भक्तजन को भजन संध्या/ सुन्दर काण्ड पाठ करवाना है वह 8810023646, 8273207999 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

error: Content is protected !!