7:52 pm Thursday , 29 May 2025
BREAKING NEWS

एन्टी करप्शन द्वारा पकड़े गए लिपिक को चेयरमैन ने किया निलंबित

बदायूं
एन्टी करप्शन द्वारा पकड़े गए बदायूं नगरपालिका के लिपिक मुशाहिद अली को अध्यक्ष नगरपालिका बदायूं ने निलंबित कर दिया।जारी पत्र में बताया कि इस प्रकार का कृत पालिका सेवनियमो व आचरण नियमावली के विरुद्ध है।इसके साथ ही इसकी जांच जलकल अभियंता सतीश कुमार को सौंपी।

error: Content is protected !!