5:49 am Sunday , 25 May 2025
BREAKING NEWS

बैंक कर्मी ने की अभद्रता,धार्मिक टिप्पणी कर भगाया महिला ने की सम्पूर्ण समाधान दिवस मे शिकायत

अकील अहमद खान की रिपोर्ट

बिसौली । एस बीआई कृषि विकास शाखा के कैशियर पर अभद्रता और धर्म को लेकर शर्मनाक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए नगर की महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की है। एसडीएम कल्पना जायसवाल ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा में इन दिनों अव्यवस्था का आलम है।खाताधारक शाखा में अपनी जमा रकम की निकासी और नगद जमा करने के लिए आते हैं लेकिन उनके साथ बैंक के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगते रहते हैं।खाताधारकों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। छोटे छोटे कार्यों के लिए बैंक कर्मचारी द्वारा खाताधारकों को तीन से चार घंटे इंतजार कराया जाता है। शनिवार सुबह कोतवाली के निकट एडीबी एसबीआई शाखा से रुपये निकालने मोहल्ला कौआटोला निवासी जाहिदा बेगम पत्नी कामिल खां गई। खाता धारक पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि शनिवार सुबह एडीबी से धन की निकासी करने गई।धन निकासी के लिए उस दौरान बाउचर फार्म भर कर कैश काउन्टर पर तैनात सोमवीर यादव को दिया।इस पर सोमवीर आग बबूला हो गया और महिला के साथ अभद्रता करने लगा। जिसकी शिकायत महिला ने शाखा प्रबंधक से की। इस पर आरोपी सोमवीर ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए महिला को बैंक से बाहर जाने को कहा। पीड़िता का आरोप यह भी है कि सोमवीर ने धर्म को निशाना बनाते हुये नफरत व घृणा व बुर्का पहनकर आने को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की।पीड़िता ने बैंक से धन निकासी के बाद इस मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी कल्पना जायसवाल से की है।

error: Content is protected !!