बदायूँ : 15 जुलाई। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने ग्राम हर्रामपुर के निरीक्षण के उपरांत नगर पंचायत सखानू क्षेत्र अंतर्गत संचालित सार्वजनिक शौचालय के निरीक्षण के समय उन्होंने पाया कि सार्वजनिक शौचालय बंद है। इस पर तत्काल संबंधित कर्मी को बुलाया गया लेकिन वह कोई सही उत्तर उन्हें नहीं दे पाए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सार्वजनिक शौचालय को नियमित रूप से आमजन की सुविधा हेतु समय से खोला जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी व नगरीय क्षेत्र में अपर जिला अधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक शौचालय नियमित रूप से खुले व उनकी नियमित रूप से साफ सफाई हो। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
