6:55 am Monday , 26 May 2025
BREAKING NEWS

सपा अल्पसंख्यक सभा की मासिक बैठक सम्पन्न, नवनियुक्त प्रदेश सचिव अफसर खान का हुआ भव्य स्वागत

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की एक मासिक बैठक सपा के जिला कार्यालय पर सपा अल्पसंक्यक सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव अफसर अली खान की मौजूदगी में सम्पन हुई जिसकी अध्यक्षता अल्पसंक्याक सभा के जिला अध्यक्ष अहमद परवेज खान ने की बैठक का संचालन तौसीफ अहमद खान ने किया। बैठक प्रारम्भ होने से पहले अल्पसंखयक सभा के सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव अफसर अली खान खान का फूल माला डालकर स्वागत किया । जिला अध्यक्ष अहमद परवेज ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी हिंदुस्तान की तीसरी बड़ी पार्टी बन चुकी है जो हिंदुस्तान के हर वर्ग के दिलों में उतर चुकी है यही कारण है कि आज हिंदुस्तान में समाजवादी पार्टी सेकुलर्ता पीडीए के लिए दिलो जान से कमर कसे हुए हैं। नवनियुक्त प्रदेश सचिव अफसर अली खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी गरीब ,किसान कमजोर ,अगड़े _पिछड़े, अल्पसंख्यक सहित तमाम लोगों के लिए संघर्ष करती है और भविष्य में करती रहेगी उन्होंने कहा के सभी कार्यकर्त्ता अभी से 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करें ताकि गरीब व आम जनता को उनका वाजिब हक मिल सके । बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिए गए तथा उन सबका आभार व्यक्त किया गया तौसीफ अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव दिलों में राज करते हैं ऐसी सेकुलर छवि मुद्दातो बाद पैदा होती है हम आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपनी प्रतिभाएं जनता की सेवा के लिए लगा दी हैं अब जनता को चाहिए 2027 में उनकी पार्टी को आगे बढ़ाकर सत्ता मे लाएं ताकि उनका हक अदा हो सके
बैठक में मौलाना नदीम राजा, डॉक्टर तारिक, इस्लाम सलमानी, हाजी अमीन राणा सलमानी, अशहर एडवोकेट, आरिफ फरीदी, वाजिद अली, साजिद अली और दूल्हे, नाजिश खान, शाने अली, कौसर खान, मोहम्मद इकराम, राजू खान, दबीर खान, शाह आलम, बल्लान खां, वासित सलमानी आदि मौजूद रहे।।

error: Content is protected !!